*अतिक्रमणो को लेकर खोड़निया हुए सख्त*
*उपखंड अधिकारी से अतिक्रमणो को ध्वस्त करने का किया आग्रह*
*सागवाड़ा।* पूर्व राज्य मंत्री व जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोड़निया सागवाडा मे राजकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमणो को लेकर काफी सख्त दिखें उन्होने सागवाड़ा उपखंड अधिकारी से वार्ता कर अतिक्रमणो को ध्वस्त करने का आग्रह किया।
खोड़निया ने कहा कि सागवाड़ा मे चार तालाब है जो नगर के सोंदर्यता को दर्शाते है जिनकी खाली पडी भूमि पर अतिक्रमण कर तालाबो मे भराव किया जा रहा है जो काफी विचारणीय है जबकि नगर पालिका मे भाजपा को बोर्ड है उसकी जवाबदारी है ।
उन्होने कहा कि हाल ही मे चाचेला सांसरिया तालाब मे भराव का कार्य जारी था जिस पर पालिका बोर्ड व अधिकारियो ने ध्यान नही दिया ओर जान बूझ कर चुप्पी साधे रखी।
खोड़निया ने कहा कि सांसरिया तालाब मे जिस किसी ने अतिक्रमण किया है जो गंभीर विषय है जिसमे लिप्त व्यक्तियो, जेसिबी व डम्पर संचालक के खिलाफ़ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएं।
उन्होने कहा कि तालाबो की सुरक्षा हम नगरवासियो व जन प्रतिनिधियो का दायित्व है जो चुनाव के समय वोटों के खातिर तालाबो के सोंदर्यकरण की बातें करते है ओर चुनाव बाद अतिक्रमणो पर चुप्पी साधे रखते है।