मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए

 मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए   


             15 अगस्त अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरा अधिकार संस्था की ओर से अपने मुख्यालय पर 5000 झंडों का निशुल्क वितरण किया गया जिसमें सभी ऐसे लोगों को झंडे वितरित किए गए जिनमें राष्ट्रीयता की भावना भरी हुई है निशुल्क झंडा लेने के लिए लंबी लंबी कतारें लगी मुख्यालय पर झंडा लेने के साथ राष्ट्रीयता से ओतप्रोत होते हुए झंडा लेने और देने वालों ने जय हिंद और वंदे मातरम के नारे भी लगाए और इस बात का आश्वासन दिया की झंडू को पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ लगाया जाएगा और 15 अगस्त अमृत महोत्सव मनाने के बाद झंडे को उतार कर उसे बड़ी हिफाजत से रखा जाएगा झंडा लेने वालों में इस बात की खुशी थी की झंडा बड़ी कुशलता और आत्मीयता के साथ उन्हें मिला उसे संवारा और बड़े प्यार से अपनी राष्ट्रीय भावनाओं से अपने घर ले जाकर अमृत महोत्सव में शामिल करने का वादा भी किया 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर झंडे को फहराने का वादा किया मेरा अधिकार संस्था के मुख्यालय पर रवि कश्यप प्रशांत भारद्वाज, रूपाली, चेतन और विनोद पारीक और अन्य लोगों ने झंडा वितरण करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग किया

टिप्पणियाँ