मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए

 मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए   


             15 अगस्त अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरा अधिकार संस्था की ओर से अपने मुख्यालय पर 5000 झंडों का निशुल्क वितरण किया गया जिसमें सभी ऐसे लोगों को झंडे वितरित किए गए जिनमें राष्ट्रीयता की भावना भरी हुई है निशुल्क झंडा लेने के लिए लंबी लंबी कतारें लगी मुख्यालय पर झंडा लेने के साथ राष्ट्रीयता से ओतप्रोत होते हुए झंडा लेने और देने वालों ने जय हिंद और वंदे मातरम के नारे भी लगाए और इस बात का आश्वासन दिया की झंडू को पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ लगाया जाएगा और 15 अगस्त अमृत महोत्सव मनाने के बाद झंडे को उतार कर उसे बड़ी हिफाजत से रखा जाएगा झंडा लेने वालों में इस बात की खुशी थी की झंडा बड़ी कुशलता और आत्मीयता के साथ उन्हें मिला उसे संवारा और बड़े प्यार से अपनी राष्ट्रीय भावनाओं से अपने घर ले जाकर अमृत महोत्सव में शामिल करने का वादा भी किया 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर झंडे को फहराने का वादा किया मेरा अधिकार संस्था के मुख्यालय पर रवि कश्यप प्रशांत भारद्वाज, रूपाली, चेतन और विनोद पारीक और अन्य लोगों ने झंडा वितरण करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग किया

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र