बच्चो को उचित शिक्षा व मार्गदर्शन की आवश्यता-भगोरा

*बच्चो को उचित शिक्षा व मार्गदर्शन की आवश्यता-भगोरा*

*राजकीय महारावल उमावि का वार्शिकोत्सव मनाया*

*डूंगरपुर।* बच्चो को उचित शिक्षा व मार्गदर्शन दें उन्हे जीवन पथ पर आगे बढाने मे गुरुजनो की भूमिका महत्वपूर्ण रह्ती है जिसको बखुबी निभाएँ यह उदगार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने राजकीय महारावल उमावि के वार्शिकोत्सव मे छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते व्यक्त किये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया जिसके पश्चात छात्र-छात्राओ ने रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी।
भगोरा ने छात्र-छात्राओ से भौतिकतावाद की अंधी दौड़ से दूर रहते अपने अध्ययन पर विशेष ध्यान देने नशे की बुरी आदतो से हमेशा दूर रहने का आह्नान किया।
कार्यक्रम मे पंचायत समिति डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड, पीटीए अध्यक्ष नानूराम माली,रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रकाश पंचाल, नगर परिषद उप सभापति फखरुद्दीन बोहरा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुखदेव यादव ने भी संबोधन दिया।
कार्यक्रम मे विध्यालय की गतिविधियों पर प्रधानाचार्य हरीश रोत ने विस्त्रत जानकारी प्रस्तुत की। 


टिप्पणियाँ