छोटा डूंगरा-भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगरा छोटा की बैठक आज श्री शांति कुटी आश्रम में रखी गई, आज के इस बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी राठौड़, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल महामंत्री श्री सूर्या भाई लबाना, विशिष्ट अतिथि सरपंच जालिमपुरा दीप सिंह वसुनिया, सरपंच डूंगरा छोटा श्री लाल चंद जी डामोर,हुकाला भाई रहे, सर्वप्रथम अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत बाबूलाल भरपोडा ने किया, समस्त वक्ताओं ने अपने अपने विषय सभा में रखें और सभा को संबोधित किया दीप सिंह ने बताया कि जनता त्राहि-त्राहि हो चुकी है पिछले 1 वर्ष में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ सिर्फ स्थानांतरण की नीति ही उनका सर्वोपरि कार्य रहा है ।, मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र जी राठौड़ ने बताया कि आज जनता की मांग है जनता वापस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चाह रही है कांग्रेस कार्यकाल में किसी प्रकार का कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ जिस तरह से आप लोगों ने मेहनत करके भारतीय जनता पार्टी के सरपंचों को बिठाया है इसी तरह एक बार पुनः कमरकस लेवे एवं तन मन धन से एक बार पुनः मैदान में उतरे एवं पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान भारतीय जनता पार्टी का ही बनाना है और जिला परिषद सदस्य भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को ही जिताना है पिछले 20 वर्षों से एक ही परिवार जिला प्रमुख की सीट पर कब्जा जमा करके बैठा हुआ है इस बार जिला प्रमुख का पद हर हाल में कांग्रेश से हमें सुनना है और जिले में जिला प्रमुख और समस्त प्रधान भारतीय जनता पार्टी के ही बिठाने हैं , कार्यक्रम में डूंगरा मंडल के समस्त नवनिर्वाचित सरपंचों का मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम में टांडी सरपंच बाबूलाल डामोर, कसारवाडी सरपंच कालू सिंह डामोर, मनिया खूटा सरपंच गलियों भाई, डूंगरा छोटा सरपंच लालचंद जी, महूडी सरपंच विजया भाई, जालिमपुरा सरपंच , आदि का स्वागत किया।
मीटिंग में नानूराम डामोर ,युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित कोठारी, मुकेश पंचाल, अक्षय उपसरपंच, गट्टू भाई, एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजय पंचाल ने किया एवं आभार व्यक्त बलदेव जी देवड़ा युवा मोर्चा महामंत्री ने किया।
>छोटा डूंगरा-भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगरा छोटा की बैठक