दिल्ली शाहीनबाग तक करंट लगवाने वाले गृहमंत्री को जनता दिया मुंहतोड़ जवाब : अयुब खान
लातेहार - दिल्ली विधानसभा की हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर लातेहार CPIM के पुर्व जिला सचिव अयुब खान ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि दिल्ली का विधानसभा के चुनावी सभा में बटन दबाकर शाहीनबाग प्रर्दशनकारी महिलाओं तक करंट लगवाने वाले गृहमंत्री अमित शाह को मतदाताओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, जनता ने चुनाव के समय हिंदू मुस्लिम शाहीनबाग जाति धर्म और बांटने की नकारात्मक राजनीति करने वाले भाजपा को नकार दिया है, नफरत की राजनीति पर भाईचारे की जीत हुई है, चुनाव प्रचार में भाजपा के पॉच मुख्यमंत्री, दो सौ से अधिक सांसद, कई केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री, चानक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री का नफरत की राजनीतिक मुद्दे, युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ब्यान शाहीन बाग में सीएए, एनपीआर, एनआरसी के खिलाफ धरना दे रहे महिलाओं को केजरीवाल बिरयानी खिलाते हैं, केंद्रीय मंत्री प्रवेश वर्मा कि भाजपा हारी तो जनता को बचाने मोदी अमित शाह नहीं आएंगे, अनुराग ठाकुर कि गद्दार और राष्ट्रवाद की बातें भी काम नहीं आई, देश में जहर घोलने अहंकार, दंभ, घृणा, हिंसा तथा असहिष्णुता की भाजपा कि राजनीति कि हार हुई है, महात्मा गांधी व संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रेम, शांति, आपसी विश्वास, भाईचारे की जीत हुई है, भाजपा सांम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के सहारे दिल्ली विधानसभा चुनाव जितना चाह रही थी जो फ्लॉप हो गई, जनता ने अपना मत देकर भाजपा को यह बता दिया है कि केवल कोरा भाषण, जुमलेबाजी से काम चलने वाला नहीं है, आगे कहा कि किसानों, छात्र, छात्राओं, तथा बेरोजगार युवाओं समेत सुरक्षा, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत जनता के अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए काम करना होगा और चुनाव में उसी की बात करनी होगी, यह चुनाव देश को एक बड़ा संदेश दिया है, भाजपा की पुरे देश में लहर अब खत्म हो गई है, उनकी उलटी गिनती चालु है, झारखंड और दिल्ली में हुई करारी हार के बाद अब बिहार युपी और बंगाल की बारी है, यहां भी उनको शिकस्त मिलने वाली है, काम पर वोट मांगने वाले पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को अयुब खान ने बधाई दी है।