*एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध स्मैक, चोरी की मोटर साइकिल व 07 अदद मोबाइल फोन बरामद-*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोहडौर से उ0नि0 मोइनुद्दीन वेग मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कोहडौर के कस्बा के पास से मोटर साइकिल सवार एक अभियुक्त विनोद तिवारी पुत्र स्व0 रमाशंकर तिवारी नि0 ठकठैया थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया जबकि मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल, विभिन्न कम्पनियों के चोरी के 07 अदद मोबाइल फोन व 42 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्त विनोद तिवारी ने भागे हुये व्यक्ति के बारे में बताया कि वह मेरा साथी त्रिवेणी शंकर तिवारी है तथा हमलोग अवैध स्मैक, चोरी की मोटर साइकिल, मोबाइल आदि खरीदने व बेचने का कार्य करते हैं, यह मोटर साइकिल व मोबाइल फोन हम दोनो ने ही मिलकर विभिन्न स्थानो से चोरी किये हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
01. विनोद तिवारी पुत्र स्व0 रमाशंकर तिवारी नि0 ठकठैया थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ।
*फरार अभियुक्त का विवरणः-*
01. त्रिवेणी शंकर तिवारी पुत्र गायत्री तिवारी नि0 तिवारीपुर खुर्द थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ।
*बरामदगीः-*
01. एक अदद चोरी की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बिना नम्बर।
02. विभिन्न कम्पनियों के चोरी के 07 अदद मोबाइल फोन।
03. 42 ग्राम अवैध स्मैक।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0 26/20 धारा 41, 411 भादवि बनाम उपरोक्त दोनो अभियुक्त।
02. मु0अ0सं0 27/20 धारा 8/18/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम विनोद तिवारी उपरोक्त।
*पुलिस टीमः-*
उ0नि0 मोइनुद्दीन वेग मय हमराह थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।