एमडीएम  के औचक निरिक्षण गीदड़ भपकी- भट्ट*

*एमडीएम  के औचक निरिक्षण गीदड़ भपकी- भट्ट*


*शिक्षक संघ सियाराम ने 27-28फरवरी को होने वाले निरिक्षण पर उठाएँ सवाल*


 *डूंगरपुर।* शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र भट्ट ने एमडीएम के 27 व 28 फरवरी को होने वाले औचक निरीक्षण पर सवाल उठाते हुए एमडीएम आयुक्त को पत्र भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया है। भेजे गये पत्र में बताया कि पिछले कई माह से विद्यालयों में खाद्यान्न का वितरण ही नहीं हो पाया है, कूक कम हेल्पर को भी मानदेय नहीं मिल पा रहा है, साथ ही कन्वर्जन राशि भी प्राप्त नहीं हो पाई है ऐसी स्थिति में निरीक्षण करवा कर विभाग हँसी का पात्र ही बनेगा। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि पहले उपर्युक्त समस्याओ का समाधान करने के बाद ही आकस्मिक निरिक्षण सही रहेगा। 
भट्ट ने कहा कि विध्यालय स्टाफ़ बाजार से उधार सामग्री लाकर परेशान हो चुके है औचक निरिक्षण से अच्छा है पहले विभाग भुगतान करावे।


टिप्पणियाँ