(कुशलगढ़--बांसवाडा से बडीसरवा बस शुरू होने से लोगों में खुशी)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से पुर्व में चल रही राजस्थान परिवहन निगम की बस बांसवाड़ा से बडीसरवा जो बंद कर दी थी जो वापस चालु कर दी गई है हमने उक्त बस बंद को वापस शुरू करने के समाचार लिखे उक्त बस शुरू हो जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई निगम की यह बस अब कुशलगढ़ से शाम साढ़े पांच बजे बडीसरवा के लिए प्रस्थान करेगी
कुशलगढ़--बांसवाडा से बडीसरवा बस शुरू होने से लोगों में खुशी