कुशलगढ़-- मोहकमपुरा विध्या के मंदिर पर चोरो ने किया हाथ साफ, मोके पहुंची पाटन पुलिस

(कुशलगढ़-- मोहकमपुरा विध्या के मंदिर पर चोरो ने किया हाथ साफ, मोके पहुंची पाटन पुलिस)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहकमपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज बीती रात अज्ञात चोरों ने प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़ कर अक्षय पेटी प्रधानाचार्य की कुर्सी तीन शेलो कुर्सीया एक कंप्यूटर का माउस  लें उड़े करीब करीब पंद्रह से सत्रह हजार रुपए के ‌सामान वह अक्षय पेटी में पढ़ें रुपये अज्ञात चोर चुरा ले गए स्कुल स्टाप की सुचना पर ‌पाटन पुलिस मोके पर पहुंची दरवाजे का ताला तोड़ा पुलिस को एक लोहे का सरिया भी पैशाब घर से  मिला ‌दो कुर्सियां भी विद्यालय परिसर में मिली ग्यात होगा की पहले भी मोहकमपुरा के भोराज तथा आसपास भी चोरी या हुईं थीं लेकिन दुर्भाग्य की बात है की आज तक पुलिस चोरों का पता लगाने में विफल रही है!


टिप्पणियाँ