कुशलगढ़--पाटन थाना क्षेत्र में नहीं थमा चोरियों का गुब्बार आम जन सक्ते में पुलिस क्यु हें लाचार!बढ़ती चोरियों की घटनाओं पर ग्रामीणों की नाराजगी दिया धरना

 कुशलगढ़--पाटन थाना क्षेत्र में नहीं थमा चोरियों का गुब्बार आम जन सक्ते में पुलिस क्यु हें लाचार!)( बढ़ती चोरियों की घटनाओं पर ग्रामीणों की नाराजगी दिया धरना)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र में मध्य प्रदेश की सीमा से सटे पाटन पुलिस थाना क्षेत्र में पिछले एक साल में चाहें छोटी सरवा हों या फिर मोहकमपुरा यहां पिछले एक साल में चोरी की वारदातें हुईं पर पुलिस के हाथों में सफलता हाथ नहीं लगीं ! पिछले साल हुई चोरियों का पर्दाफाश नहीं हुआ की चोरों ने सोमवार को ग्राम पंचायत बस्सी के धोलका में खुमचंद पुत्र धुलिया के घर में घुस कर चांदी के जेवरात नगदी वह दो बकरियां भी चुरा कर ले गए, दुसरे दिन गांव के लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष व सरपंच पती राकेश वडखिया के नेतूत्व में टोलियां बनाकर रात्री में पुरे गांव में चोकसी की, इसी दौरान रात्री तीन बजे भुरजी पुत्र दल्ला निवासी मांदलदा मध्य प्रदेश एवं मोहन पुत्र खीमजी नाथपाडा दोनों जने बकरियां बेडावा की लेजाते हुए ग्रामीणों ने देखा लोगों ने तत्काल सुचना पाटन पुलिस थाना को दीं मोके पर पाटन पुलिस व ग्रामीणों ने दोनों चोरों को धर दबोचा और चोरों को थाने लेजाया गया, इधर ग्रामीणों ने बढ़ती चोरियों के विरोध में धरना भी दिया, वहीं पाटन पुलिस थाना अधिकारी रुपलाल मीणा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की संदिग्धों से पुलिस कड़ी पुछताछ करेंगी धरने में गांव के मुखिया धमनियां वसुनिया विष्णु ,सुनिया,धर्मा भाई वार्ड पंच फता भाई, करण नाहरी , रमेश शांतु सहित सभी लोग मौजूद रहे)


टिप्पणियाँ