मांगलिक कार्यक्रम में स्नेहलता पुरोहित "विशिष्ट सेवा, नेशनल अवॉर्ड" सम्मानित

*मांगलिक कार्यक्रम में स्नेहलता पुरोहित "विशिष्ट सेवा, नेशनल अवॉर्ड" सम्मानित


*निंबाहेड़ा ,17 फरवरी! सदैव सामाजिक क्षेत्र और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली श्रीमती स्नेहलता पुरोहित के जीवन में  एक कड़ी उस समय  और जुड़ गई दस्तूर था अपने सुपौत्र के विवाह का और मौका था उनके सम्मान का ! मालूम हो श्रीमती पुरोहित ने अपने  पोते के विवाह  उपलक्ष पर आशीर्वाद एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया ! जिसमें  शहर के अलावा बाहर के भी कई परिचित और सगे संबंधियों ने भाग लिया इस शुभ अवसर पर इंटरनेशनल फेसबुक फ्रेंड्स अवॉर्ड एंड सेमिनार की ओर से राष्ट्रीय संयोजक डॉ शोकीन वर्मा, सलाहकार ललित प्रकाश शारदा ने स्नेहलता पुरोहित को शाल ओढ़ाकर - बुका भेट कर "विशिष्ट सेवा नेशनल अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया! इस मौके पर जिले के ख्याति प्राप्त कर सलाहकार डॉ आई एम सेठिया, डॉ जे एम जैन, पूर्व पार्षद विजय काबरा, पूर्व बैंक मैनेजर मोती लाल अहीर, मनोहर लाल वासवानी ,ज्ञानचंद धेलावत,विद्युत विभाग के सीनियर अभियंता जीके पारीक, अभियंता भरत नामा, ललित पुरोहित आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे! श्री मती पुरोहित की इस उपलब्धि पर उपस्थित जनों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया !


टिप्पणियाँ