20 डम्फर टोल फ्री करवाने,5 आदमियों को टोल पर नौकरी दिलाने और 30 हजार रूपए मासिक नगद  बंधी वास्ते पुलिस ने पकडे

20 डम्फर टोल फ्री करवाने,5 आदमियों को टोल पर नौकरी दिलाने और 30 हजार रूपए मासिक नगद  बंधी वास्ते पुलिस ने पकडे


झुंझुंनूं(राजस्थान ),राजस्थान राज्य के झुंझुंनूं जिले के बुहाना पुलिस स्टेशन अंतरगत काजला टोल नाके पर करीब दस दिन पहले घटित दिनदहाडे फायरिंग की दहशतकारी घटना के आरोपी अपराधकारी  लीला सुरेती सहित 4 आरोपी अपराधकारियों के 13 मार्च 2020 को झुंझुंनूं के ओनरेबल एस पी महोदय श्री जगदीश चंद्र जी शर्मा साहब के कुशल व मोराल बूस्टिंग  नेतृत्व व बुहाना पुलिस ओनरेबल थानाधिकारी साहब श्री देवेंद्र प्रताप जी के निकट फील्ड  चमत्कारिक यानि  माईरेक्युलस ,सूझबूझपूर्ण नेतृत्व व बुहाना पुलिस  टीम के कंपीटेंट अनुशासित योगदान से पकडे जाने की खबर है। 14 मार्च 2020 को ओनरेबल झुंझुंनूं  पुलिस एस पी साहब की ओर से पुलिस प्रेस ग्रुप 
में प्रेषित प्रेस नोट के मुताबिक झुंझुंनूं के ओनरेबल 
पुलिस एस पी महोदय श्री जगदीश चंद्र जी शर्मा ने इंटीमेट किया कि 2 मार्च 2020 को श्री 
कृपाल सिंह जी पुत्र श्री बहादुर सिंह जी राजपूत आर ओ गोरधनपुरा जिला सीकर ने रिपोर्ट दी कि 2 मार्च 2020 को सुबह करीब 10.30 बजे लीला सुरेती और उसके 8-10 आरोपी लडकों (अपराधकारियों दहशतकारियों) ने बोलेरो में आकर उनके 20 डम्फर टोल फ्री चलाने, उनके 5 आदमियों को टोल पर नौकरी देने 30 हजार मंथली नगद बंधी देने की धमकी यानि थ्रेट यानि मेनास दी। तत्पश्चात उसी दिन दिन में करीब 1.45 बजे काजला टोल नाके पर भूरीवास की तरफ से एक सफेद मोटरसाईकिल पर आकर दहशतकारीयो आरोपियों मोटरसाईकिलकारियों ने आकर दिन दहाडे फायरिंग करके दहशत मचाई। फायरिंग करके भाग ग ए । बुहाना पुलिस ने सराहनीय रूप से तत्परता पूर्वक पीडित पक्ष का मुकदमा नं 33/20 भा.द.स.384,307,34,3/25 आर्मस एक्ट में रजिस्टर करके अनुसंधान शुरू किया।  इसके बाद 13 मार्च 2020 को बुहाना थानाधिकारी साहब श्री देवेंद्र प्रताप जी के नेतृत्व में धर्मवीर जी हैड को.(61),रामलाल जी हैड को.(110)शीशराम जी हैड को.2526,मोहनलाल जी हैड को.2628सहीराम जी हैडको.104,आनंद को.1347,विजय को.1367,सुभाष को.475हरीश को.925,धर्मपाल को.575,रतन सिंह को.798,मुकेश कुमार को.1272,लीलधर को.649,विकास को.1462,मनोज को.1456,धर्मवीर को.440 के सुनील को.1314 की ओनरेबल पुलिस टीम ने सराहनीय चमत्कारिक रूप से यानि माईरेक्युलशली लीला सुरेती उर्फ जगवीर आर ओ सुरेती हाल नावां पीएस सतनाली जिला नारनौल हरियाणा (मुख्य आरोपी अपराधकारी दहशतकारी सरगनाकारी ) सहित जयप्रकाश उर्फ सेठिया आर ओ कुहाडवास पीएस बुहाना,विकास उर्फ कालिया आर ओ सुरेती जाखल पीएस सतनाली जिला नारनौल हरियाणा,कमल उर्फ धोलिया आर ओ झोझूकला पीएस झोझू कला जिला चरखी दादरी हरियाणा को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की। यहां यह उल्तेखनीय है कि जब ओनरेबल बुहाना थानाधिकारी साहब श्री देवेंद्र प्रताप जी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपने अनुभवी तरीके से ईनोवेटिव नवाचारी तरीके से लीला सुरेती को सोते हुए पकडा तब आरोपी अपराधकारियो दहशतकारियों की ओर से संभावित किसी भी खतरे को एंटीसिपेट करते हुए. टालने वास्ते एक रणनीतिक झूठी बात बोलकर लीला सुरेती में खौफ पैदा करके लीला सुरेती और अन्य दहशतकारियों को बिना खून खराबे के  सरेंडर करने को मजबूर कर दिया ।  यहां ये भी उल्लेखनीय है कि चार आरोपी  अपराधकारियों मे से मुख्य आरोपी अपराधकारी जगवीर उर्फ यानि एलियास लीला सुरेती के 9 मुकदमों का आपराधिक रिकोर्ड और जयप्रकाश उर्फ सेठिया के 21 मुकदमों का आपराधिक यानि क्रिमीनल रिकोर्ड होने का तगडा तथ्य भी पुलिस प्रेस नोट ने प्रेषित किया है। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि झुंझुंनूं में जनचर्चा है कि झुंझुंनूं के नवागंतुक ओनरेबल एस पी महोदय श्रीमान जगदीश चंद्र जी शर्मा साहब ने झुंझुंनूं की ओनरेबल पुलिस स्क्वाड यानि दल में एक न ए एंथुजियाजम और एक न ए मोराल बूस्टिंग जज्बे को संचारित कर दिया है ,जिससे काफी एचिवमेंट्स झुंझुंनूं पुलिस इन दिनों हासिल कर रही है । जन चर्चा ये भी है कि जनता झुंझुंनूं पुलिस एस पी महोदय और झुंझुंनूं पुलिस को महान दयालु पितृ संरक्षक भानते हुए 
अटल शालीनता लाल बहादुर विनम्रता और कबूतर याचना के साथ  गुहार करती है अपराधकारियों अन्यायकारियों में भय और आम आदमी में स्नेह का संचार करें और सि़ंघाना नकली पनीर का जो मामला कुछ समय पूर्व पकडा गया था उसकी निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जा़च करके सिंघाना में नकली पनीर के धंधे में जो भी  छुपे रूष्तम हैं उनको बेनकाब करें और सिंघाना में नकली पनीर के धंधे की समाप्ती को सुनिश्चित करें।


टिप्पणियाँ