आमिर जगत शिरोमणि मंदिर माफी भूमि पर अवैध निर्माण मिलीभगत के कारण आमेर प्रशासन रोकने में नाकाम

जयपुर आमेर के जगत शिरोमणि मंदिर की मंदिर माफी भूमि पर निर्माण कार्य अभी तक जारी है जबकि आमिर पटवारी द्वारा तहसीलदार को उपरोक्त सूचना रिपोर्ट पेश की जा चुकी है जिससे यह मालूम होता है कि तहसीलदार की मिलीभगत पुजारी वह अतिक्रमण  से होने के कारण अभी तक कोई भी कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी एक शिकायत सतीश चंद शर्मा गोपाल गुप्ता के द्वारा लिखित में आमेट तहसीलदार व एसडीएम आमिर को की जा चुकी है की मंदिर माफी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत रोका जाए लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इस कदम कारागार उठाए नहीं गए हैं जिससे मिलीभगत का सीधा बोल वाला लग रहा है तथा अतिक्रमण में पुजारी की हौसले और भी बुलंद है देखिए पटवारी की रिपोर्ट के बाद हो रहे निर्माण वह अतिक्रमण मंदिर माफी भूमि के कुछ फोटोस हम आपको दिखा रहे हैं इसके बाद भी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उपरोक्त जिम्मेदारी तहसीलदार आमिर की होती है जब जिम्मेदारी मिलीभगत कर लेंगे तो कानून का क्या होगा


टिप्पणियाँ