अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा  

*श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ ने बताया कि सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिले की स्पेशल टीम प्रभारी श्री शिव लाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने पुलिस थाना निकुम क्षेत्र के गांव सादल खेड़ा में  गुलाम मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद के रियाइसी मकान में अवैध चंदन का भंडारण होने की सूचना पर थानाधिकारी निकुम श्री सुरेश विश्नोई को साथ ले संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुलाम हुसैन के बाड़े में खड़ी पिकअप जिसमें 586 किलोग्राम अवैध चंदन की लकड़ी और टेंपो को जप्त कर कार्यवाही की उसके बाद टीम ने सादलखेड़ा निवासी गनी  मोहम्मद पिता शेर मोहम्मद के मकान में दबिश देकर वहां पर 7 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध चंदन की लकड़ी भरी हुई जिसका वजन 332 किलोग्राम हुआ जिनको जप्त कर प्रकरण दर्ज करवाया कुल 919 किलोग्राम अवैध चंदन की लकड़ी का बाजार मूल्य 45 लाख बताया जा रहा है इसी तरह टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए गुलाम हुसैन के किराए के बाड़े जोगन खेड़ी में एक आईसर गाड़ी जिसमें स्कीम बनाकर बॉडी के अंदर डोडा चूरा भरा हुआ था जिसका वजन 19 किलोग्राम हुआ जिसको जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया वह आईसर गाड़ी को जप्त किया अगली कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम ने गुलाम हुसैन के किराए के बाड़े में दबिश देकर 1020 किलोग्राम अवैध खैर की लकड़ी जप्त कर प्रकरण दर्ज करवाया इस प्रकार से दिनांक 11.3.2020 को जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए चार जगह कार्रवाई को अंजाम दिया जिससे अवैध तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा  रहा*


टिप्पणियाँ