विश्व हिन्दू परिषद की बेठ्क के आयोजन मे*
*बजरंग दल के नगर संयोजक बने दशरथ खटीक*
*सागवाड़ा।* विश्व हिंदू परिषद जिला सागवाडा की बैठक पाठक कॉम्प्लेक्स पर विहीप जिला अध्यक्ष पंकज दलाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश व्यास, बजरंगदल जिला संयोजक पीयूष कलाल, सह संयोजक पंकज पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
बैठक में बजरंगदल जिला सागवाडा के नगर संयोजक के पद पर युवा जुंजारू कर्मठ कार्यकर्ता दशरथ भाई खटीक को एवम नगर सह संयोजक पर हितेश हरिजन की घोषणा की।उनके साथ राजकुमार डामोर धर्मेन्द्रजी रमेश डोडियार, गणेश भाई,
वजाभाई, अजय अहारी सभी ने विहीप बजरंगदल की सदस्यता ली।
इस अवसर पर योगेश रावल, कमलेश रावल, नितिन मेहता, जगदीश पाटीदार ,मनु भाई त्रिवेदी, नीलेश गामोठ सहित कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
बजरंग दल के नगर संयोजक बने दशरथ खटीक*