चिकित्सा विभाग सातलियां में कब नर्स लगाएगा ?

(कुशलगढ़ -- तीन माह से अधीक समय से नहीं सातलियां उप स्वास्थय केन्द् पर नर्स )(एक ओर राजस्थान सरकार प्रदेश के दुर दराज क्षेत्रो में नि शुल्क ईलाज का  ढीढोरा पीट कर ,भले ही अपनी पीठ थप थपाले लेकिन आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातलियां में पिछले तीन माह से अधिक समय से सातलियां के उप स्वास्थ्य केन्द् पर नर्स नहीं होने से लोगों में भारी रोष है, यहां ईलाज के लिये मरीजों को भटकना पड रहा हे , महिलाओं के प्रसव के लिये  नर्स नहीं हे सातलियां सरपंच चोखा देवी डामोर ने बताया की नर्स नहीं होने से परेशानी हो रही हे  पुर्व में नर्स थी जीसका स्थानातंरण होने से यहां डेपुट नर्स कभी कभार आती हे सरपंच चोखा डामोर ने अस्पताल प्रशासन से शिघ्र नर्स लगाने की मांग की हे, देखना यह होगा की प्रसासन व चिकित्सा विभाग सातलियां में कब नर्स लगाएगा ?)


टिप्पणियाँ