>डॉक्टर रजनीश जेन भारत के चीफ़ कोर्डीनेटर मनोनीत*

डॉक्टर रजनीश जेन भारत के चीफ़ कोर्डीनेटर मनोनीत*

*डूंगरपुर।* ममता सेवा संस्थान के निदेशक डॉ रजनीश जैन को भारत का चिफ कोर्डीनेटर मनोनीत किया गया है। रोयल सक्सेस ईन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड  एमडी जयवारप्पु वेक्केटेशवरलु व डायरेक्टर हरीका ने 29 फरवरी 2020 को रोयल सक्सेस ईन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की प्रथम विमोचन के दोरान ममता सेवा संस्थान सागवाडा राजस्थान के अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन के कार्य व वर्ड रिकार्ड ,मेहनत, लगन देखकर को भारत का चिफ कोर्डीनेटर मनोनीत हैदराबाद में किया किया गया है अब अपने वागड़ वासीयो के लिए गर्व की बात है कि हर प्रतिभा को ईटरनेशनल लेवल पर आसानी से पहुंचाने में  आसानी होगी। साथ ही रोयल सक्सेस टिम के दिग्जो ने डॉ रजनीश जैन को सह परीवर सम्मानित कीया गया। 
रोयल सक्सेस ईन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड क मे सभी कार्यकर्ताओं को और देश विदेश की प्रतिभाओ को सर्टीफिकेट मोमेन्टो मेडल देकर विश्व स्तर पर सम्मान दिलाया। डॉ रजनीश जैन ने बताया की तेलागना चिफ कोर्डीनेटर सन्दिप चेरी, डॉ श्रीकांत थोडीट,डॉ रजनीश जैन, दिनेश राठोर, तरकेशवरी चन्द्कानता, डॉ शान्तीलाल, राहुल कोडीया, राकेश वडा, तप्तेश मेवाल, डॉ विजेन्द्र सिंह गोड, और रोयल सक्सेस टीम को शोल ओडा कर लिबर्टी रोड, हिमायत नगर प्लेटिनम बिजनस होटल में सम्मान किया गया ।
रोयल सक्सेस ईन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड के चिफ कोर्डीनेटर डॉ रजनीश जैन ने बताया देश के सभी प्रान्त से आये कलाकारो को रोयल सक्सेस ईन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड सर्टीफिकेट मोमेन्टो और मेडल देकर विश्व स्तर पर सम्मान किया जिसमे द्विवेदी सुधीर हैदराबाद , डॉ अशोक गुलशन उत्तर प्रदेश , डॉ गोमनथो बसुमतरी आसाम,प्रसनजीत कर बंगाल,दिनेश हीमीका करनाटका, जनाब एमडी जवाद अली, यु. पी. संजना चेन्नई तमील नाडु, विजेन्द्र सिंह गोड कोटा, नुरूद्धीन मोहम्मद आन्दरा प्रदेश, 
राकेश वेद दिल्ली, डॉ रजनीश जैन राजस्थान, श्री सरस्वती विध्या पीटम यु पी,उमेश कुमार उत्तर प्रदेश, सत्य सुर्या अयाना जगदीश, दिपक रघुनाथ संत नागपुर, डॉ आनन्द राजु कडापा आन्दरा प्रदेश, शीरडी साई समीती हैदराबाद, चन्द्र प्रकाश चित्तोडा उदयपुर ,तपतेश कुमार मेवाल जयपुर, डॉ डी आर उपाध्य नेपाल चिराग चन्दु भाई सुरत, सुजीत पाटनीक उडीसा, मानसी मोहन बाई गोरी, एमडी सोयब अन्सारी बिहार ,मोहन अई्यर नागपुर, राम सिगं जयपुर ,प्रीन्स मेहरा चन्डीगड, अर्पील्ली थामन साई हैनरीको  
युएसए ,डॉ सुतरम, तरकेशवरी चन्द्कानता पुणे, डॉ जवाहर इसरानी दिल्ली डॉ टी जे गोकुल राजा तीरूपती आदि को ।अन्त में हरीका डायरेक्टर मेडम ने सभी को हार्दिक आभार व्यकत किया। 


टिप्पणियाँ