गौ-कथा को सफ़ल बनाएँ-पटेल*
*
श्रीमद भागवत सत्संग समिति की हुई मासिक बेठ्क*
*सागवाड़ा।* श्रीमद भागवत सत्संग समिति की मासिक बैठक समिती के अध्यक्ष मुकेश भोई की अध्यक्षता में पुनर्वास कोलोनी मे यजमान पंकज शाह के निवास पर आयोजित की गई।
बैठक के आरम्भ में रामायण 108 मनका , हनुमान चालीसा पाठ एवं यजमान परिवार द्वारा आरती की गई ।
नानुलाल कलाल , प्रभुलाल वाडेल, एवं अरविंद जोशी ने समिति के बैनर तले सर्व समाज द्वारा आयोजित क्रांतिकारी गौसंत जगदीश गोपाल जी की 15 से 21 जुन तक प्रस्तावित गौकथा पर चर्चा कर कथा हेतु रुपरेखा बनाई ।
दिनांक 9.3.20 सोमवार फाल्गुन पुर्णिमा होली पर पुनर्वास कोलोनी के गणपति मंदिर परिसर मे श्री सत्यनारायण जी की कथा होगी जिसके यजमान कमलेशसिह राव बने ।
बेठ्क मे बंसीलाल कलाल ने नवीन सदस्यों के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जिस पर विचार विमर्श कर विनोद त्रिवेदी तथा राकेश मेहता को समिति का सदस्य बनाया गया।
पूर्व मे जोडे गए नये सदस्य ललित पंचाल, हितेंद्र भावसार, महेश तिवारी,दिलीप कलाल कल्पेश सुथार, कर्मवीर सिह राठौड, प्रकाश खटिक, विजय पंचाल, का पहली बार बैठक मे उपस्थित होने पर पुष्प माला से अभिनंदन किया। सभी नवीन सदस्यों ने तन मन धन से समिति के प्रत्येक कार्यों मे सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
केशियर दिनेश शर्मा ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया ।
बैठक मे विष्णु दोसी, अशोक भावसार , हेमन्त सोमपुरा, अमरिश त्यागी, जितेंद्र सुथार, निरज शर्मा, शिवराम मोची, नटवरलाल टेलर, उपेन्द्र दर्जी रमेश प्रजापत, विमल पालीवाल, भारत शर्मा, भगवानलाल सेवक,मांगीलाल भोई दिलीप कोठारी उपस्थित थे।
संचालन सचिव गिरिश सोमपुरा ने किया आभार नारायण लाल बनोत ने ज्ञापित किया।