कब रुकेगें पत्रकारों पर*             *हमले

*कब रुकेगें पत्रकारों पर* 
           *हमले* 
""""""""""""""""""""""""""""""""""""
 *अतिक्रर्मियों ने की पत्रकार*  *की  पिटाई* 
प्रशासन ने यदि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया तो पत्रकार करेगें *विधानसभा के बाहर प्रर्दशन*  *पूरी जिम्मेदारी* *होगी प्रशासन की ?* 
अतिक्रमण की छपी खबर को देखकर तकरीबन 20 अतिक्रमणकारी पहुंचे अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के दोसा जिलाध्यक्ष पत्रकार राजकुमार चर्तुवेदीके साथ मारपीट करने उनके घर , 
पत्रकार के घर पहुंचते ही गुण्डों के रुप में पंहूचे
अतिक्रमणकारीयों ने पत्रकार व उनकी पत्नी से  हाथापाई  की ओर अभद्रता  पूर्वक गाली गलोच की 


 *पत्रकार के बच्चों को धमकाया    और पत्रकार की पत्नी को दी* *बलात्कार करने व जान से*   *मारने की धमकी* 


पत्रकार ने कल *कोलाना* की चरागाह भूमि पर हुए *अतिक्रमण की खबर* *प्रकाशित की थी* जिसे लेकर अतिचारी  लोग रात तकरीबन 9:00 बजे पहुंचे थे पत्रकार के घर!  *सभी ने पी*  *रखी थी शराब* 


घर पहुंच मारपीट पर उतारू हुए गेट कूदकर पत्रकार से की हाथापाई ! गुण्डागर्दी करने वाले लोगों में बचन सिंह गुर्जर, नवल गुर्जर , राजेश गुर्जर, सद्दाराम गुर्जर, जगराम गुर्जर निवासी लोहसरी सहित दर्जनभर लोग पहुंचे मारपीट करने! *पत्रकार ने नामजद कराया*  *मामला दर्ज!* 


दौसा पुलिस अधीक्षक व दौसा जिला कलेक्टर ने दिया शिघ्र कार्यवाही का आश्वासन  
    यदि समय रहते प्रशासन द्वारा  उपद्रवियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो *राजस्थान के समस्त*  *पत्रकारों द्वारा* *राजधानी मैं मुख्यमंत्री* *आवास के बाहर प्रर्दशन* *किया जायेगा* 


टिप्पणियाँ