कुशलगढ़-- पहले नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया,  फीर अपनी हवस का शिकार बनाया , दोनो आरोपियों का जी नहीं भरा तो दोनों ने नाबालिग को मोत के घाट उतारा,  

(कुशलगढ़-- पहले नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया,  फीर अपनी हवस का शिकार बनाया , दोनो आरोपियों का जी नहीं भरा तो दोनों ने नाबालिग को मोत के घाट उतारा,  )(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के बड़ी सरवा गांव में एक नाबालिग लड़की को दो आरोपियों ने ज्यादती के के बाद प्रेमी के साथ हत्या में शामिल रहे आरोपी सरोना निवासी भंवरसिंह चारेल को जेल भेज दिया गया है। हम आपको बता दें की नाबालिग से ज्यादती और हत्या का एक आरोपी नाबालिग हे, जीसे सुधार गूह पहले ही भेज दिया है, जबकी हत्या में शामिल भंवरसिंह चारेल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जीसे जेल में भेज दिया है,गोरतलब हैं की 27 फरवरी को बड़ी सरवा गांव में एक कुएं में एक नाबालिग लड़की का शव मिला था, नाबालिग लड़की की 16फरवरी को हत्या कर दी गई थी लेकिन उसका शव बाद में मिला था, पाटन पुलिस थाना अधिकारी रुपलाल मीणा ने इस मामले में एक बाल अपचारी और एक साथी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई, नाबालिग लड़की का प्रेमी भी नाबालिग है, वारदात की रात पहले तों नाबालिग से ज्यादती की लेकिन जब नाबालिग लड़की गर्भवती होना बताकर शादी की बात तो दोनों में बहस हुई, तैश में आकर बाल अपचारी ने अपने साथ सरोना निवासी भंवरसिंह चारेल के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का गला दबा दिया जीसके चलते नाबालिग लड़की की मौत हो गई, दोनों ने शव को पत्थर से बांध कर 500मिटर दुर कुएं में डाल दिया दोनो आरोपी वहां से मध्य प्रदेश के अमरपुरा गांव में शादी में चलें गएं , ओर रात को बड़ी सरवा छात्रावास में आ कर सो गए,)


टिप्पणियाँ