मोहकमपुरा में श्रद्धा पुर्वक महीलाओं ने मनाई शीतला सप्तमी ठंडे पकवानों चढ़ा कर की माता की पुजा

 )(मोहकमपुरा में श्रद्धा पुर्वक महीलाओं ने मनाई शीतला सप्तमी ठंडे पकवानों चढ़ा कर की माता की पुजा)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा में गांव की महिलाओं ने आज शीतला माता के मंदिर पर पंहुचा माता को ठंडे पकवानों का नेवैध्य चढ़ा कर माता शीतला की श्रद्धा व भक्ती  से पुछा अर्चना कर परीवार समाज व देश के खुशहाली की कामना की  क्षेत्र के बड़ी सरवा पाटन छोटी सरवा में भी शीतला सप्तमी श्रद्धा पुर्वक मनाई गई )


टिप्पणियाँ