जयपुर नांगल जैसा बोहरा की कॉलोनी श्याम विहार 6 मैं सरकारी बोरिंग पर लगे तीन बालों को हटाकर चार बार कर दिए गए हैं जो एक बार अभी ताजा लगाया गया है वह कॉलोनी में असामाजिक तत्व दबंगों के घर पर कनेक्शन दिया जा रहा है जबकि पूर्व में लगे तीन बालों में से कई घर ऐसे हैं जिनको अभी तक कनेक्शन ही नहीं दिया गया है जिनको कनेक्शन दिया गया है वह अभी तक पानी के लिए चला रहे हैं चौकी पानी के बालों को तीन बालों में से किसी बाल को आधी घंटा किसी वालों को एक घंटा तक खोला जाता है यह सब यहां पर कुछ असामाजिक तत्व दबंग आदमियों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसे प्रशासन भी रोकने में नाकाम है
नागल जैसा बोहरा की कॉलोनी श्याम विहार 6 की सरकारी बोरिंग पर दबंगों का कब्जा 3 की जगह 4 वाल कनेक्शन भी दबंगों के घर पर प्रशासन लाचा