कुशलगढ़ कुशलगढ़ के गांव मोकमपुरा में धड़ल्ले से इन दिनों बाल विवाहकिए जा रहे हैं बताया जाता है कि मोकमपुरा गांव में 5 मार्च को एक बाल विवाह हुआ था जिसकी सूचना पुलिस थाना पाटन को दी गई थी लेकिन पुलिस थाना द्वारा लापरवाही बरतते हुए मौका स्थल पर जाकर बाल विवाह रुकवाया नेकी हिम्मत तक नहीं हुई जिससे क्षेत्र में बाल विवाह धड़ल्ले से हो रहे हैं
पुलिस थाना पाटन बाल विवाह रोकने में नाकाम में नाकाम