राजकीय प्रावि नम्बर 5का भवन जर्जर अवस्था मे* *बिटीपी नेताओ ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कराया मौका-मुआयना*

राजकीय प्रावि नम्बर 5का भवन जर्जर अवस्था मे*

*बिटीपी नेताओ ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कराया मौका-मुआयना*

*सागवाड़ा।* राजकीय प्राथमिक विद्यालय न.5 वडीयो का डूंगरा सागवाड़ा का भवन जर्जर अवस्था मे है जिसको लेकर भारतीय ट्राईबल पार्टी के नेताओ ने ब्लॉक शिक्षाधिकारी का मौका-मुआयना करा शीघ्र ध्यान देने की मांग की।
भवन के दीवारों में दरारें आ चुकी हैं तथा छत से दीवार अलग हो चुकी हैं।
विद्यालय मे क़रीब 50 विद्यार्थियों की संख्या है जो उसमे अध्ययन कर रहे हैं साथ ही एक आंगनवाड़ी भी उसमे चल रही हैं जिसमें 15 -20 बच्चेआते हैं।
भवन की जर्जर हालत को देखते हुए आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सागवाड़ा  भेमजी खांट को  स्कूल की स्थिति को मौके पर जाकर अवगत करवाया गया।
ब्लॉक शिक्षाधिकरी ने स्थिति को देखते हुए जरूरी निर्देश दिये।
इस दौरान भारतीय ट्राइबल पार्टी के नगर अध्यक्ष हीरालाल  कटारा , वासु देव अहारी, पप्पू भाई, नीलेश अहारी, मनोज अहारी  विजय सोवारा एवं बी. टी.पी.के कार्यकर्ता तथा विद्यालय स्टॉफ व आगनवाड़ी स्टॉफ मौजूद थे।
इससे पूर्व हीरालाल कटारा के नेतृत्व में   बी. टी. पी. के कार्यकर्ताओं ने विधायक रामप्रसाद डेन्डोर से भेंट कर चर्चा की तथा जल्दी नये भवन की मांग की जिसको विधायक ने  पूर्ण करने का आश्वासन दिया


टिप्पणियाँ