राजस्थान राज्य के झुंझुंनूं जिले के ओनरेबल एस,पीजगदीश चंद्र जी शर्मा की प्रेस वार्ता आयोजित --विभिन्न मुकदमों का किया पर्दाफाश कर

राजस्थान राज्य के झुंझुंनूं जिले के ओनरेबल एस पी महोदय श्री जगदीश चंद्र जी शर्मा की प्रेस वार्ता आयोजित --
 --मिलावटखोरी को रोकने की एक बडी कवायद का धमाका दर्ज किया ओनरेबल जिला विशेष टीम व ओनरेबल सिंघाना पुलिस स्टेशन पुलिस की संयुक्त टीम ने 
---सिंघाना पुलिस स्टेशन क्षेत्र  में भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद व तीन जाकिर ,राज खां आर ओ नंगला गुर्जर मेवात हरियाणा व शकील आर ओ खेडी कला मेवात हरियाणा  गिरफ्तार  (16-2-2020),सात सौ किलो नकली पनीर जब्त ,पीएस सिंघाना पर अभियोग संख्या 50/2020 धारा 420,270,272,273 पंजीकृत किया गया 
-15 फरवरी 2020 को ओनरेबल श्री धर्मपाल जी एच सी मय जाब्ता द्वारा रेलवे फाटक सीकर रोड पर हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से.भरी स्वीफ्ट कार व 140 शराब की अवैध बोतलें जब्त कर अभियोग संख्या 85/20 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम पीएस कोतवाली पर  पंजीकृत किया गया  
--ब्लाईंड मर्डर ट्रेस आउट ,मदर  ही निकली मासूम की हत्या आरोपी अभियुक्त ,29 फरवरी 2020  को गांव ग्राम बुडानिया में बालक की लाश पानी के होद में पाए जाने के मामले में बालक की मदर सुनिता घटना के एक दिन बाद ही हत्या के आरोप में प्रकरण संख्या 27/20  धारा 302 पीएस मंड्रेला गिरफ्तार 
-झुंझुंनूं जिला पुलिस के लिए लक्की साबित हुए ओनरेबल  नवागंतुक एस पी महोदय श्री जगदीश चंद्र जी शर्मा 
-श्री जगदीश जी शर्मा के आते ही पकडा गया  न्यू प्रकाश ज्वैलर्स झुंझुंनूं डकैती व गोलीकांड का आरोपी योगेश 
-29 साल से फरार स्थाई वारंटी परसाराम व 18 साल से फरार स्थाई वारंटी भागीरथ व 20 साल से फरार 5 हजार ईनामिया अपराधी (आरोपी)गजराज सिंह  गिरफ्तार
--फरवरी 2020 में झुंझुंनूं जिले के टोप टेन अपराधियों  में से 5 को  गिरफ्तार कर झुंझुंनूं पुलिस ने डबल हैट्रिक से थोडी कम उपलब्धी यानि एचीवमेंट  पाई 
-कस्बा  नवलगढ में जानलेवा हमले का आरोपी अभियुक्त बहादुर सिंह आर ओ बाय  गिरफ्तार (26 फरवरी 2020  को )
-प्रेस कोन्फ्रेन्स के पहले ओनरेबल एस पी महोदय श्री जगदीश जी शर्मा ने श्री देवेंद्र प्रताप जी थानाधिकारी बुहाना ,श्री गोपाल सिंह जी थालौर थानाधिकारी पचेरी ,श्री राकेश कुमार जी  मीणा थानाधिकारी मंड्रेला,श्री रामस्वरूप जी बराला थानाधिकारी मुकुंदगढ ,श्री मुकेश कुमार जी थानाधिकारी मंडावा ,श्री अंकेश कुमार जी थानाधिकारी मलसीसर ,श्री लक्ष्मीनारायण जी सैनी थानाधिकारी चिडावा ,श्री किरण सिंह जी थानाधिकारी खेतडी नगर ,श्री गोपाल सिंह जी ढाका थानाधिकारी कोतवाली झुंझुंनूं ,श्री सुरेंद्र सिंह जी मलिक थानाधिकारी सूरजगढ ,श्री मदन लाल जी कडवासरा थानाधिकारी पिलानी को सराहनीय उपलब्धियों यानि एचिवमेंट्स के लिए प्रशंसा पत्र यानि कमेंडेशन साईटेशन से सम्मानित यानि अलंकृत किया 
झुंझुंनूं(जयपुर राजस्थान राज्य के झुंझुंनूं जिले कै ओनरेबल एसपी महोदय श्रीमान जगदीश चंद्र जी शर्मा साहब ने 5 फरवरी 2020 को झुंझुंनूं जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाईन सभागार में प्रेस कोन्फ्रेन्स आयोजित करके झुंझुंनूं.जिला पुलिस की उपलब्धियों का ब्यौरा या इंटीमेशन तो पत्रकारों को दिया ही लगे हाथों झुंझुंनूं जिला पुलिस के  सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस  अधिकारियों को प्रशंसा पत्र यानि साईटेशन ओफ कमेंडेशन से भी सम्मानित व अलंकृत किया ।  इस अवसर पर ओनरेबल एस पी महोदय की ओर से लिखित प्रेस नोट वितरित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को ब्यौरा देते हुए ओनरेबल एस पी मह़दय ने बताया कि 2020 के इस फरवरी महीने में झुंझुंनूं पुलिस.द्वारा झुंझुंनूं के सक्रिय वांछित अपराधी (टोप टेन )में से पांच बडे अपराधियों (आरोपियों )को पकडने में सफलता अर्जित की ग ई है । इस प्रेस कोन्फ्रेन्स की एक बडी सूचना ये रही कि खेतडी नगर थाने के 29 साल से फरार स्थाई वारंटी  वांछित आरोपी अपराधी परसाराम उम्र 55 साल थाना बहरोड जिला अलवर को व खेतडी नगर थाने के ही 18,  साल से फरार स्थाई वारंटी वांछित आरोपी अपराधी भागीरथ उम्र 37 साल थाना नांगल चौधरी राज्य हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की ग ई।  इसी तरह बुहाना थानाधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप जी साहब द्वारा 20 वर्ष से फरार 5 हजार रूप ए के ईनामिया आरोपी  अपराधी गजराज सिंह रेजिडेंट बुहाना(जो टोप टेन के पांच गिरफ्तारों में से एक है.) को 25-2-2020 को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की ग ई ।  इसी तरह से बगड पुलिस स्टेशन  क्षेत्र के 
मनोज आर ओ कासिमपुरा पीएस बगड (यह भी टोप टेन के.पांच गिरफ्तारों.में से एक है.जो पांच हजार का ईनामिया आरोपी अभियुक्त है ) को 18 फरवरी 2020 को पकडने में सफलता पाई गई । इसी तरह नवलगढ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गजेंद्र उर्फ बंटी उम्र 23 साल आर ओ नवलगढ (यह भी टोप टेन के पांच गिरफ्तारोंं में से एक है व पांच हजार का ईनामिया आरोपी अभियुक्त है )को 4मार्च 2020 को गिरफ्तार करने में सफलता पाई ग ई। 
24-2-2020 को गोठडा रेजीडेंट श्री वशिवकुमार अग्रवाल के साथ अग्यात बदमाशों द्वारा मारपीट करके 14 हजार 600, रूप ए व मोबाईल लूट प्रकरण का 24 घंटे में पर्दाफाश करके तीन आरोपीयों राकेश कुमार(ढाणी भरगडान वासी )  ,कुलदीप (ढाणी भरगडान वासी)
 और संजय(मुरादपुर वासी ) आदि आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । 
 पिलानी थाने के वांछित व हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के पुलिस स्टेशन बहल के. प्रवीण कुमार जिस पर 10 हजार का ईनाम था (जो टोप टेन के पांच गिरफ्तारों में से एक है.)को 12 फरवरी 2020 को पकडने में सफलता हासिल की ग ई। सितंबर 2019 में राजस्थान राज्य के झुंझुंनूं जिला मुख्यालय पर न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के शो रूप में हुए गोलीकांड (जिसमें गोलीकांड पीडित बाईस राम उर्फ जतिन सोनी की दौराने ईलाज जयपुर के एस एम एस अस्पताल में 9-10-2019  को दुखद असामयिक  मौत हो ग ई थी ।   ) व सोने चांदी डकैती कांड आरोपी योगेश(जिस पर 10, हजार का ईनाम था और जो टोप टेन के पांच गिरफ्तारों  में से एक है.) को 13-2-2020 को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया ।  उक्त गोली व डकैती कांड का झुंझुंनूं कोतवाली पर  विभिन्न धाराओं में प्रकरण संख्या 423/19 पंजीकृत हुआ था। 11-2-2020 की रात्री को ओनरेबल  वृत्ताधिकारी  चिडावा महोदय श्री रघुवीर प्रसाद जी शर्मा आरपीएस साहब  व पीएस चिडावा द्वारा नाकाबंदी के दौरान  हनुमानगढ जिले से पुलिस हिरासत से फरार आरोपी अभियुक्त अक्षय टांडी आर ओ नगरासरी हनुमानगढ व सुमित उर्फ बच्ची आर ओ काठमंडी को एक लोडेड पिस्टल एक देशी कट्टा व.11जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया ।  सिंघाना थाना क्षेत्र में ओनरेबल जिला विशेष टीम व ओनरेबल पुलिस स्टेशन सि़घाना की संयुक्त टीम व ओनरेबल सिंघाना थानाधिकारी महोदय साहब  ने भारी मात्रा में 16 फरवरी 2020 को एक पिक अप व.एक ईको स्पोर्ट वैन को चैक करके करीब 700 (सात सौ )किलोग्राम नकली पनीर जब्त किया  और तीन आरोपी 
अभियुक्तों जाकिर ,राज खां आर ओ नंगला गुर्जर मेवात हरियाणा और शकील आर ओ खेडी कला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर अभियोग संख्या 50/2020 धारा 420,272,270,273 सिंघाना पुलिस स्टेशन पर पंजीकृत किया गया । यहां इस संदर्भ में ये उल्लेखनीय है कि सिंघाना क्षेत्र में लोग अटलशालीनता लाल बहादुर विनम्रता और कबूतर याचना के साथ याचनापूर्ण जनचर्चा करते हैं कि सिंघाना क्षेत्र के उक्त नकली पनीर मामले की निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच होनी चाहिए और जो भी उक्त नकली पनीर धंधे में लिप्त होकर बेचारे लोगों के स्वाथ्य के साथ खिलवाड करके अन्याय करते हैं वो अन्याय रूकना चाहिए और जो भी दोषी पाए जाते हैं उनका उचित उपाय होना चाहिए यानि  निष्पक्ष उचित सजा होनी चाहिए ,नकली मिलावटी पनीर का धंधा रूकना चाहिए ,समाप्त.होना चाहिए । अब आम जनता की उक्त जनचर्चा की मांग कितनी पूरी हो पाती है ,सि़घाना क्षेत्र में नकली पनीर का धंधा कितना रूक पाता है  समाप्त हो पाता है और निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच में कितने और दोषी सामने आ पाते हैं ,कितनों को उचित सजा.हो पाती है ,ये सब भविष्य के गर्भ में है ये भी जनचर्चा सुनने में आती है । ये भी जनचर्चा सुनने में आती.है कि लोग अटलशालीनता लाल बहादुर विनम्रता और कबूतर याचना के साथ झुंझुंनूं के ओनरेबल एसपी महोदय व झुंझुंनूं पुलिस और सि़घाना की ओनरेबल पुलिस और सिंघाना के ओनरेबल थानाधिकारी महोदय सबको महान दयालु व न्यायप्रिय निष्पक्ष कंपीटेंट अथोरिटी  मानते हुए याचना करते हैं कि सिंघाना में नकली पनीर का धंधा समाप्त होना चाहिए और निष्पक्ष व न्यायपूर्ण जांज करवाकर यदि कोई दोषी पाए जाते हैं तो उन पर यानि उनको  उचित सजा दी जानी चाहिए ।


टिप्पणियाँ