राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की तहसीलदार मालपुरा कर रहा है अवहेलना न्याय कौन करेगा

: टोंक मालपुरा के गांव अडूसा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की एक शिकायत रविंद्र सिंह पुत्र जयसिंह ने की थी पटवारी अंजना उसके पति द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया जिस पर उपखंड अधिकारी मालपुरा ने जांच के आदेश मैं तहसीलदार मालपुरा ने हल्का पटवारी  गिरदावर से   जांच करवाकर कर यह माना कि पानी की आवक रुकी हुई है  तथा सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर पटवारी व उसके पति द्वारा बनाए गए सरकारी भूमि पर खड्डा से पानी की   आवक रुकी हुई है उसके बावजूद तहसीलदार मालपुरा ने अपने पटवारी का बचाव करते हुए मामले को रफा-दफा करने की दबाने की मैं लगे हुए हैं जबकि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने व पानी की आवक बंद नहीं हो इसके लिए राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान सरकार को अब्दुल रहमान बनाम राजस्थान सरकार में आदेश पारित कर रखा है कि उसके बावजूद तहसीलदार द्वारा नायले की अवहेलना खुले आम की जा रही है वह कर रहा है
 jantantra ki awaz:रेे


टिप्पणियाँ