शिक्षा के क्षेत्र मे गहलोत सरकार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय- भगोरा*

शिक्षा के क्षेत्र मे गहलोत सरकार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय- भगोरा*

*राजकीय उमावि गामडी देवल मे मना वार्षिकोत्सव*

*डूंगरपुर।* राजकीय उमावि गामडी देवल मे 29फरवरी को विध्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, अध्यक्षता पंचायत समिति डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड, विशिष्ठ अतिथि उर्मिला अहारी,शिक्षाविद रामलाल रोत ने की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
जिसके पश्चात अतिथियो का माल्यार्पण व साफ़ा बांध कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने बजट 2020-21मे शिक्षा के क्षेत्र मे जो घोषणाएं की है जिससे शिक्षा क्षेत्र एक नई दिशा की ओर बढ़ेगा।
उन्होने कहा कि बच्चो की पढाई के साथ उनके शारीरिक व बौद्धिक विकास हेतु बजट में सीएम गहलोत ने ऐलान किया कि सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग डे' रहेगा,  स्कूलों में शनिवार को विभिन्न प्रकार के खेल के साथ छात्रों के कौशल को बढ़ाने वाले क्रियाकलाप होंगे जिससे छात्र-छात्राओ को अपनी प्रतिभाएँ दिखाने का अवसर मिलेगा।
उन्होने कहा कि गहलोत सरकार ने राज्य के समस्त विध्यालयो मे वार्षिकोत्सव को मनाना अनिवार्य कर भामाशाहो का सम्मान कार्यक्रम एक अनूठी पहल है।
भगोरा ने कहा कि जहां वसुंधरा सरकार शिक्षा विभाग का निजीकरण करने पर तुली थी वहीँ वर्तमान गहलोत सरकार ने शिक्षा विभाग को आगे बढाने 66 कस्तूरबा गांधी स्कूल खोलने तथा स्कूलो मे संकाय के लिए 25करोड़ की की घोषणा की है।
कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओ के साथ भामाशाहो का सम्मान भी किया गया।
विध्यालय के प्राचार्य अमृतलाल यादव ने विध्यालय की वार्षिक गतिविधियो के बारे मे जानकारी प्रस्तुत की। 


टिप्पणियाँ