*ताश की पत्ती पर दांव लगाते डेढ़ दर्ज़न गिरफ्तार,9 बाइक शक्त 89 हज़ार की नकदी ज़ब्त*
*चित्तौड़गढ़ 12 मार्च।* मंडफिया थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के बरखेड़ा में जुआ खेलते 9 जनों को गिरफ्तार कर ₹ 89000 की राशि बाइक मोटरसाइकिल जप्त की जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मंडफिया थाना क्षेत्र के बरखेड़ा देवरा की तरफ कच्चे रास्ते के नीचे कुछ लोग ताश की पत्ती पर जोर लगा रहे हैं जिस पर लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान जिला स्पेशल टीम इंचार्ज शिवलाल मीणा ए एच यू टीम प्रभारी श्रीकृष्ण गढ़वाल और मंडफिया थाना अधिकारी महेंद्र सिंह देवड़ा मय जाब्ता घेरा देकर दबिश दी, जिसमें अशोक कुमार निवासी सांवरियाजी, फारूक निवासी निंबाहेड़ा, पप्पन निवासी निकुम्भ, देवीलाल निवासी गीदाखेड़ा, सदीक खा निवासी नपावली, रामलाल निवासी मंडफिया, अल्ताफ हुसैन निवासी सांवरियाजी,इस्लाम अली निवासी बरखेड़ा, नारायणलाल निवासी उदपूरा, शोएब खान निवासी बरखेड़ा, वकील खान निवासी बरखेड़ा, कालूराम निवासी पीराना,मेहंदी हुसैन निवासी बरखेड़ा, उदयराम निवासी सांवरियाजी, मुकाबिल निवासी सावा, अरूण पटवा निवासी आवरीमाता,मोहनलाल निवासी मंडफिया,उस्मान खां निवासी बरखेड़ा को पकड़ा जिनके हाथों में ताश के पत्ते व कुल रुपये 89450 बरामद किए गए साथ ही कुल 9 मोटरसाइकिल ज़ब्त कर 13 आरपीजीओ के तहत प्रकरण दर्ज़ किया गया।