वागड़ के विकास मे कोई कमी नही आएगी-भगोरा* *कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पहुंचे होली मिलन कार्यक्रम मे*

वागड़ के विकास मे कोई कमी नही आएगी-भगोरा*

*कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पहुंचे होली मिलन कार्यक्रम मे*

*सागवाड़ा।* समीपवर्ती गांव चितरी के लक्ष्मीनारायण मन्दिर मे ब्लॉक कांग्रेस (दक्षिण) द्वारा होली मिलन व सरपंच व वार्ड पंचो के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन 16मार्च को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा व अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया ने की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि कांग्रेस विकास का दूसरा नाम है राज्य की गहलोत सरकार आमजन की सरकार है जिसमे हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचे यही हमारी प्राथमिकता है।
उन्होने ने कहा कि कांग्रेस के पिछ्ले कार्यकाल मे गलियाकोट पुल,सागवाड़ा गलियाकोट सड़क का कार्य हुआ जबकि वर्तमान मे मुख्यमंत्री गहलोत ने 1500आदीवासियो की शहादत स्थली मानगढ़ धाम बोर्ड के गठन की घोषणा कर पूरे वागड़ के गौरवशाली सौगात दी है।
उन्होने कहा कि बजट के दौरान  डूंगरपुर जिले के चौरासी क्षेत्र मे पेयजल हेतु मुख्यमंत्री गहलोत से मांग की थी जिसमे कडाना बेकवाटर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति चिखली,सीमलवाडा व झोथरी के समस्त गाँवो मे पेयजल उपलब्द कराने की घोषणा करा  दी गई है।
इसी प्रकार डूंगरपुर जिले के पाणियाला नाका महिपालपुर एनिकट पुल के लिए 2करोड़ रुपए का प्रावधान, डूंगरपुर के ब्लॉक झोथरी घोडिया नाका नहर मरम्मत व ब्लॉक चिखली के आंबा कुंआ बांध पाइप लाईन सुदृढीकरण बनाने की घोषणा की है।
भगोरा ने कहा कि  कांग्रेस ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है ओर आने वाले समय मे क्षेत्र का बेहतरीन विकास होगा। 
कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक बामणिया ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव नजदीक है जिसकी तेयारी मे हर कार्यकर्ता जुट कर पंचायत समिति व जिला परिषद मे कांग्रेस के बोर्ड का गठन करने मे पूरा योगदान दें।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे अतिथियो का स्वागत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देविलाल फलोत व दितिया भाई कटारा ने  माल्यार्पण व साफ़ा बांध किया।
कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र बामणिया ने किया।
जिसके पश्चात नव निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच वार्ड पंचो का स्वागत हुआ।
कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष(ओबीसी) राजेश पाटीदार, डॉ हितेश पाटीदार, एड़वोकेट लालशंकर पाटीदार सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे


टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र