प्रदेश के सभी पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करे सरकार,, दीया कुमारी

प्रदेश के सभी पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करे सरकार। महामारी के संकट के समय सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले प्रदेश के सभी मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग करते हुए राजसमन्द से सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि लॉकडाऊन और कर्फ्यू जैसे हालात में सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाले पत्रकार, मीडियाकर्मी अपने घरों से बाहर रहकर हमें पल-पल की खबरों का अपडेट देते हुए एक सैनिक की भांति अपनी जोखिमभरी सेवा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं।संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने सांसद के हवाले से बताया कि सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज कर कहा कि यह गम्भीर और विचारणीय विषय है कि अधिकांश मीडियाकर्मी सामान्य मानदेय पर अखबारों और टीवी चैनलों में कार्य करते रहे है जिसमें कुछ प्रकाशित साप्ताहिक, पाक्षिक एवं जिला स्तर के दैनिक अखबारों की आय वर्तमान में लॉकडाउन और महामारी के चलते काफी कम रह गई है। ऐसे में उनकी आजीविका का संकट सामने उभरकर आ रहा है। ऐसी स्थिति में राजस्थान के इन छोटे दैनिक अखबार, साप्ताहिक और पाक्षिक अखबार व श्रमजीवी पत्रकारकर्मियों को भरण पोषण हेतु स्थिति सामान्य होने तक सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।


सांसद दिया कुमारी ने जिस प्रकार कोरोना से लोगो की जान बचाने में लगे कार्मिकों को 50 लाख के बीमा पॉलिसी की योजना से जोड़ा गया है, उसी प्रकार पत्रकारों को भी योजना से जोड़ ने के लिए मुख्य मंत्री को सबसे पहले पत्र लिखा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र