बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे - जिला कलक्टर

बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे - जिला कलक्टर
झुंझुनू, 07 मई। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि गर्मी के इस मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए जीवन जीना कठिन हो रहा है ऎसे में मानव होने के नाते हमारा यह फर्ज है कि इन बेजुबान पक्षियों को हम पीने का पानी एवं चुगा जैसी आवश्यक सामग्री की पूर्ति करवाएं। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि वे गर्मी के इस मौसम में इन बेजुबान पक्षियों के लिए अधिक से अधिक परिण्डे लगाए, ताकि इनका जीवन बचाया जा सकें। इसी कडी में गुरूवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड जिला मुख्यालय की ओर से एक परिवार एक परिण्डा अभियान के तहत जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कलेक्टे्रट परिसर में पक्षियों के पीने के पानी के लिए परिण्डे लगाए। 
  स्काउट गाईड के सीओ महेश कालावत ने बताया कि गुरूवार को स्काउट सचिव अलसीसर रामचन्द्र मीणा ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया था, इसी अवसर पर उन्होंने 51 परिण्डे लगाने का लक्ष्य लिया, जिसके तहत 10 परिण्डे कलेक्टे्रट परिसर, सूचना केन्द्र, एडीएम कार्यालय के पास लगाए गए। शेष परिण्डे मीणा ने अपने घर के आस-पास के क्षेत्र में वितरित किये और पक्षियों की सेवा करने की अपील की। 
अभियान के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत्त जाट, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल रैगर ने भी पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे और पानी डाला। कालावत ने बताया कि स्काउट गाईड की ओर से गर्मी के मौसम में 21 हजार परिण्डे लगाने का लक्ष्य है, अब तक 4800 परिण्डे वे लगा चुके है। इस अवसर पर एनआईसी के प्रेमप्रकाश आबुसरिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, श्रम कल्याण अधिकारी अधिकारी अरूणा शर्मा, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, नवीद खान, राजेश हरिपुरा, स्काउट मास्टर विकास गुर्जर, विजय गर्वा, रोवर सौरभ केडिया, दिनेश सैनी, सुनील सिंगोदिया भी उपस्थित रहे।
--------


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र