*सीकर में एक दिन में 7 कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप*
*सीकर* राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले में सुबह तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद दोपहर की रिपोर्ट में भी चार ओर शख्स कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। नए चार मरीजों में तीन रामगढ़ शेखावाटी के हैं। जिनमें दो मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिले शख्स की 30 वर्षीय पत्नी व 12 वर्षीय बेटी है। जबकि एक बुधवार को निजी वाहन से मुंबई से लौटा शख्स है, जो रामगढ़ पहुंचने के बाद खुद ही अस्पताल में सैंपलिंग के लिए पहुंच गया था। एक अन्य शख्स खंडेला के दुल्हेपुरा गांव का है, जो भी मुंबई रिटर्न है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी की ट्रेवल व कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालने के साथ प्रभावित क्षेत्रों को सेनेटाइज करने की कवायद शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों को बेरीकेटिंग्स लगाकर बंद किया जाना शुरू कर दिया गया है।
सीकर में एक दिन में 7 कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप*