स्वर्णकार समाज के गौरव कोरोना वारियर्स डॉ.अश्विन सोनी* 

*


    रतलाम 


अपनी जिन्दगी की परवाह नहीं करते हुए जान पर खेलकर रोगीयों को सतत् 18धन्टों तक सेवा देकर उन्हें संकट से उबारने के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर देने वालें वास्तव में सराहना के पात्र है ,ऐसे जांबाज सिपाही को शासन ने कोरोना योद्धा से नवाजा है ।


          हां हम बात कर रहे हैं इन्दौर शहर के ख्यातनाम अरविंदो मेडिकल कॉलेज की जहां अपनी टीम के 200 जूनियर डॉक्टरों 


       को लेकर अपने मिशन को अंजाम देते हैं ।समूचि टीम अपने दायित्वों को बखूबी से पूर्ण कर मौत के मुंह में से मरिज को निकालने का पूर्ण प्रयास करते हैं । अपने मिशन और सेवा देने के लिए तत्पर उन्हें यह पता नहीं चलता कि दिन है या रात ना ही उन्हें खाने पीने की सुध रहती है । अपने मिशन को अंजाम देने में बस उनकी तपस्या मरिज को ठीक कर उसे अपने घर पंहुचाने की जिद रहती हैं । बिना किसी जाति वर्ग के भेद को भूलकर सभी रोगियों की प्रभु की पुजा के रुप में सच्ची सेवा कर रहे हैं । चिकित्सालय प्रबंधन के निर्धारित स्थान पर रहकर आदेश को कर्त्तव्य,निष्ठा व ईमानदारी से पालन करते हुए रोगियों को रोगी न समझते हुए उनकी मानव सेवा को ही अपने जीवन को समर्पित करने वाले योद्धा को दिल से नमन ..... हां वह सख्सियत है स्वर्णकार समाज के डाक्टर अश्विन सोनी जिन पर सम्पूर्ण समाज को फक्र है ।


      अपने पिता से मिलें संस्कारौ के नक्शे कदम पर चलते हुए डॉक्टर अश्वीन ने अपनी योग्यता से बैंगलोर में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर स्वर्णकार समाज का नाम शिर्ष पर पहुंचाया । इनके पिता डॉक्टर शंकरलाल सोनी (बरमंडल)आज भी अपने दायित्वों को बखूबी से पूर्ण कर रहे हैं वे इंदौर के कालानी नगर में अपने क्लिनिक पर मात्र 50रुपये की फीस लेकर जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।


        इस प्रकार पिता ,पुत्र स्वर्णकार समाज के गौरव व देश के कौरोना योद्धा के सराहनीय कार्य को सम्पादीत कर स्वर्णकार समाज का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर रहे हैं ।स्वर्णकार समाज की ऐसी विभूति डॉक्टर अश्विन को स्वर्णकार समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने पुनीत कार्य संपादन को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।


         देश के लिए तत्पर रहते हुए अपनी सेवाओं से इस विकट समय में परमार्थ के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले बिरले योद्धा को सेल्यूट 


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र