गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान ने कोरोना महामारी के समय की गई मानव सेवा के लिए वैद्य रवीन्द्र गौतम को दिया सम्मान पत्र।

गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान ने कोरोना महामारी के समय की गई मानव सेवा के लिए वैद्य रवीन्द्र गौतम को दिया सम्मान पत्र।


जयपुर, कोरोना महामारी के समय पूरा आयुर्वेद विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस संकट के समय में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है।


मानव जीवन की इस महामारी के दौरान वैद्य रवीन्द्र गौतम आयुर्वेद चिकित्सधिकरी राजकीय आयुर्वेद औषधालय, मूण्डो़ता, जयपुर, वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदत्त पुरा (हलदपुरा) अमेर जयपुर में कार्यरत है को गौड़ ब्राह्मण महासभा, राजस्थान नेनिष्ठा पूर्वक मानव सेवा करनेके लिये सम्मानित किया।


वैद्य रवीन्द्र गौतम मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है।


मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए समय समय पर जन जन को जागरूक करते है। आयुर्वेद औषधियों से निर्मितक्वाथ( काढ़ा) बनवा कर ग्रामीणों को वितरण करवा कर जगरुक करना ।


आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन को जन जन तक पहुचाने के कार्य को सेवाभाव से कर रहे है।


आरोग्य सेतु एप के लिए प्रेरित करना।


कोरोना के बचाव के उपायों (सोशल डिसटेन्सिग, मास्क लगाने के लिए जगरुक करना हाथों को सेनेटाइजर, या साबुन से धोना, आपस में 2 गज की दूरी रखना) लिए द्वारा जनता को जागरूक कर रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र