न्यूट्री गार्डन ) प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार गुप्ता के सानिध्य में किया गया, जिसमें आंवला अशोक, नीम गिलोय, तुलसी एवं चांदनी के पौधे लगाए गये l वृक्षारोपण में वैद्य राम बाबु शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, अंजनी कुमार, बलवंत सिंह, मोहन लाल जाट, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता उर्मिला शर्मा, सहायिका सुनीता सोनी मौजूद रहे l श्री वैध ने आयुर्वेदिक पौधों की जानकारी देकर ज्यादा पौधे लगाने का कहा l बनवारी लाल शर्मा ने बताया की इस विद्यालय मे हर प्रकार के पेड़ पौधे लगे हुए है और * पेड़ आप लगाओ पालेगा शाला परिवार * के तहत भामाशाह के द्वारा अनेक पौधे लगाये जा रहे है l
चोमूराजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मोरीजा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण