मुख्य सड़क मार्ग वर्षात के पानी से अवरूद्व पंचायत प्रशासन बेखबर

श्रीमाधोपुर ( सीकर )


 



----------------------------------------


  श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के अर्न्तगर्त आने वाले ग्राम पंचायत जैतूसर कस्बे से होकर आने जाने के मुख्य सड़क मार्ग का छोटा सा हिस्सा कई दिनो से क्षतिग्रस्त हो रहा है , जिसमे वर्षात का पानी भर गया है जिससे वाहन एवं आमजन को आने जाने मे भारी परेसानी हो रही है , कस्बे वासियो द्वारा सड़क मार्ग को सुधार करने के लिए के निरन्तर पंचायत प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है । लेकिन क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के सुधार की कोई कार्यवाही नही होने कारण क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग मे वर्षात का पानी भर गया है , पंचायत प्रशासन सड़क मार्ग को ठीक करवाकर आमजन को राहत प्रदान करे ।


टिप्पणियाँ