जयपुर मणिपाल हॉस्पिटल विद्याधर नगर जयपुर को अग्नि शमन विभाग का नोटिस

जयपुर रोड नंबर 1 मणिपाल हॉस्पिटल की पार्किंग जगह पर चल रही रेस्टोरेंट के ऊपर व्यवसाय गतिविधियां पर अग्निशमन विभाग बनी पार्क जयपुर एक शिकायत की गई थी जिस पार अग्निशमन विभाग के अधिकारी छोटू लाल द्वारा मणिपाल हॉस्पिटल में जांच की गई जांच में की गई शिकायत सही पाई गई जिस पर अग्निशमन विभाग में मणिपाल हॉस्पिटल को धारा 194, A के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारी बनी पार्क जयपुर द्वारा एक नोटिस मणिपाल हॉस्पिटल को जारी कर सात दिवस के अंदर जवाब मांगा है ज्ञा तक रहेगी मणिपाल हॉस्पिटल के बेसमेंट में पार्किंग ना होकर व्यापारिक गतिविधिया की जा रही है जोकि फायर ब्रिगेड अग्निशमन विभाग के द्वारा जारी की गई एन एस सी के नियम के अनुरूप है जिसके तहत अग्निशमन विभाग मैं मणिपाल हॉस्पिटल को धारा 194 ए के तहत नोटिस देकर जवाब मांगा है इसके पश्चात कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा एनएससी को भी रद्द किया जा सकता है


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र