कुशलगढ़--सरकारी कर्मचारियों ने उठाया गरीबों के हक का राशन ,अब होंगी 33लाख की वसुली, 232कार्मिको को थमाए नोटिस

कुशलगढ़--सरकारी कर्मचारियों ने उठाया गरीबों के हक का राशन ,अब होंगी 33लाख की वसुली, 232कार्मिको को थमाए नोटिस,)(एक और सरकार गरीबों को राशनकार्ड के जरीए सस्ता अनाज उपलब्ध कराने पर आमादा है ताकी खाद्धय सुरक्षा का आम गरीब हर माह राशन की दुकानों पर जा कर अपना राशन ले सके, लेकिन दुर्भाग्यवश कुशलगढ़ क्षेत्र में गरीबों के अनाज पर 232कार्मिको ने राशन सामग्री को उठाया। सरकार तथा प्रसासन ने विभाग वार सरकारी कर्मचारियों के राशनकार्ड की जांच की तो अभी तक 275सरकारी कर्मचारीयों को एनएफएसए, में नाम जुड़े होने पर सभी को चिंहित किया गया,एसे कार्मिक जो लगातार खाद्धय सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे थे उन सभी 232कार्मिको की वसुली नियमानुसार 27रुपये प्रती किलो गेहूं उठाव के हिसाब से 33लाख रुपयों की वसुली होंगी गुरुवार को सभी को नोटिस जारी कर दिया है,सात दिनों में जवाब मांगा है, वसुली राशी जमा नहीं कराने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी)


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र