पचलंगी के गोपीनाथ मंदिर एकादशी पर महिलाओं ने 108 पर कम्मा कर व्रत रखा

गांव पचलंगी में सिरोही रोड पर श्री गोपीनाथ जी के मंदिर में सावन महीने के प्रारंभ से 1ः00 से 4ः00तक कीर्तन होता आ रहा है एकादशी पर सभी महिलाओं ने एकादशी का व्रत रखकर बाबा के मंदिर में 108 फेरी लगाकर कथा सुनी मंदिर पुजारी अशोक दास स्वामी ने बताया कि1ः00 से 4ः00तक एकादशी की कथा सुनाई कथा सुनाने के बाद सभी को तुलसा जी का प्रसाद देखकर विदा किया।


 


मंदिर में आने वाली


 महिलाएं --अनारी तिवारी त्रिवेणी देवी स्वामी छोटी जांगिड़ ग्यारसी जांगिड़ शीलू जांगिड़ मंजू जांगिड़ / *पूर्व पंचायत समिति सदस्य* /संतोष जांगिड़ गीतादेवी योगी, निर्मला स्वामी अन्य महिलाएं आई ।


टिप्पणियाँ