जयपुर विद्याधर नगर सेक्टर 8 में कोरोनावायरस पांच व्यक्ति मिलने के कारण पुलिस आयुक्त जयपुर शहर उत्तर ने एक आदेश जारी कर सेक्टर 8 विद्याधर नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है लेकिन पुलिस आयुक्त उत्तर के आदेशों को पुलिस थाना विद्याधर नगर द्वारा धराशाई किया गया है मौका स्थिति पर धारा 144 सिर्फ आदेशों में लगी हुई है लेकिन सेक्टर 8 में एक भी पुलिस थाना विद्याधर नगर का कांस्टेबल तैनात नहीं है सिर्फ कागजों तो कागजातों में तैनात हो सकता है लेकिन मौका स्थिति पर एक भी कांस्टेबल तैनात नहीं है जो कि एक बहुत बड़ी घटना है तथा पुलिस आयुक्त उत्तर के आदेशों की अवहेलना भी है जानकारी मिली है कि पुलिस थाने का जाब्ता कोरना के धारा 144 में अपने ड्यूटी नहीं निभा रहा है बल्कि आमजन के चालान काटने में चौराहे पर मशगूल है
पुलिस आयुक्त के आदेशों की धज्जियां सेक्टर 8 विद्याधर नगर में नहीं है कोई भी कांस्टेबल नियुक्त लगे हैं आमजन के चालान काटने में मशहूर