साइंस के दोनो विषयों में (साइंस मेथस + साइंस बायोलॉजी) 81% अंक लाकर स्कूल, परिवार और जिले का बढ़ाया मान*

 


 


*


 


दौसा, हाल ही में आए सीबीएसई के सीनियर सेकेंडरी के रिजल्ट में दौसा जिले की बेटी ने परिवार व स्कूल के साथ साथ जिले का भी मान बढ़ाया है, जहा एक और छात्र एक विषय में ही उलझे रहते है वहीं सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल,दौसा की छात्रा दृष्टि शर्मा ने साइंस के दोनों विषयों में कड़ी मेहनत कर 81% अंक प्राप्त किए हैं,दोनो विषयों को पास करने वाली छात्रा दृष्ठी शर्मा एक मातृ स्टूडेंट रही हैं,स्कूल में दोनो विषय केवल दृष्टि शर्मा के पास ही थे, इस वजह से भी मेहनत ज्यादा करनी पड़ी , अब दृष्टि शर्मा आगे नीट ओर जेईई दोनो में से किसी की भी तैयारी कर सकती है , दृष्टि शर्मा ने बताया की स्कूल और परिवारजनों के सहयोग से ही ये सफलता हासिल कर पाई हूं ! दृष्टि शर्मा मूलतः ग्राम नाभावाला गाव की निवासी है,एवं हाल ही में दौसा मुख्यालय पर मधुवन विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहती हैं


टिप्पणियाँ
Popular posts
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र