फ़िरोज़ खान
सीसवाली 29 जुलाई । कस्बे के धाकड़ो के मोहल्ले में वार्ड 7 मे एक ही परिवार के तीन व्यक्ति क़ोराना पॉजिटिव आये है । एक ही परिवार पिता व पुत्रियां जांच में पॉजिटिव पाई गयी । पॉजिटिव आने पर धाकड़ो की गली को जीरो मोबिलिटी कर दिया गया ।
नायब तहसीलदार मदनगोपाल शर्मा, थानाधिकारी रामहेतार पार्थ, हल्का पटवारी शम्मुदयाल स्वामी ने मौके पर पहुंचकर पॉजिटिव मरीजों के आसपास के क्षेत्र को जीरो मॉबोलिटी रामेश्वर प्रजापति के मकान से प्रभूलाल जी वैष्णव के मकान तक बलियां लगाकर आम रास्ता को सीज किया गया है । वहीं एक साथ एक ही परिवार के मरीज आने से मोहल्ले वासीयों मे भारी हड़कंप मच गया है ।धाकड़ो की गली के लोग घबराये हुए है । प्रशासन द्वारा इस गंभीर बीमारी पर थोड़ा बहुत भी स्थितलता बरती गई तो धीरे ,धीरे पूरे सीसवाली कस्बे में फेल सकती है ।प्रशासन द्वारा बरती जा रही ढीलता के कारण यह बीमारी फेलती जा रही है इसका कारण यह रहा कि लोकडाउन खत्म होने पर खुली छूट देने से भी यह बीमारी कस्बे में पैर पसारती जा रही है । लोग बैपरवाह होकर बिना मास्क लगाकर सरेआम घूम रहे हैं । तम्बाकू गुटखा खाकर सार्वजनिक जगह पर थूक रहे है । पुलिस प्रशासन भी खानापूर्ति के लिए अभियान चलाती है ।चार -पांच लोगों के चालान बनाकर कागजों की पूर्ति कर दी जाती है । जिसका खामियाजा कस्बे की जनता को भुगतना पड़ रहा है ।पुलिस प्रशासन द्वारा यदि रोजाना सक्रियता से अभियान सम्पूर्ण कस्बे में चलाया जाता है तो कोराना के मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं होता । प्रशासन द्वारा जीरो मॉबोलिटी एरिया के लोगों पर पूर्ण रूप से पांबदी नहीं लगाता तब तक यह बीमारी अपना पैर पसारती रहेगी । पांबदी वाले इलाकों के लोग आज सरेआम खुले तौर पर घूम रहे है लेकिन प्रशासन आंखें बंद कर बैठे हुए है जिसका नतीजा रोजाना मरीजों की बढ़ौतरी हो रही है ।सीसवाली मैं अब तक मरीजों की संख्या छः हो गई है जिसमें से एक की मौत हो गई है ।कस्बे मे मरीजों की संख्या बढ़ने से आज से घूमने वाले लोगों की संख्या कम नजर आने लगी है ।