व्याख्याता की बेटी का जन्मदिन मनाया

आज दिनांक 16.7.2020 को करौली कलेक्टर महोदय के द्वारा चलाई गयी मुहीम को ध्यान में रखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरगमा हिंडौन सिटी करौली की व्याख्याता अनीता मीना ने अपनी बेटी संस्कृति एवी का तेरहवां जन्मदिन ईको फ्रेंडली तरीके से मनाया।


जन्मदिन के अवसर पर स्टेशनरी सामग्री और जीवंत पौधे बच्चों को उपहार के रूप में भेंट करके पर्यावरण मित्र को बढ़ावा दिया


श्री मती मीना ने बताया की पौधारोपण और रचनात्मक कार्यों को करने से बच्चों में अप्रत्यक्ष रूप से संस्कारों का प्रादुर्भाव होता है साथ ही श्रम के प्रति निष्ठा की भावना भी पैदा होती है 


इससे पूर्व भी उक्त व्याख्याता के द्वारा अपने जन्मदिन पर हिंडौन सिटी के नेहरू पार्क में बरगद का पौधा लगाया गया था साथ ही अपने कार्यस्थल पर और दूसरे प्राथमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया था।


और अपने बेटे अनन्त जगरवाड के जन्मदिन पर भी पौधारोपण करवाया गया था ।


और अपनी शादी की सालगिरह पर दोनों पति विजय सिंह मीना के साथ अनाथालय और वृद्धाश्रम में जाकर फल वितरित किए गये थे 


क़ोरोना महामारी के दौरान भी इनके द्वारा अपने संगठन अस्तित्व की उडान के माध्यम से प्रदेश भर में जनजागरुकता अभियान और सहायता मिशन चलाया गया था ।


सेनेटरी नेपकिन और मास्क वितरण किये गये थे।


इस दौरान विजय सिंह मीना व्याख्याता,सीमा बामनिया शारीरिक शिक्षक,लोकेश कुमार,अनंत जगरवाड और अन्य बच्चे मौजूद थे ।


टिप्पणियाँ