10 दिन के आश्वासन पर किसान सभा का धरना समाप्त

किशनगढ़ रेनवाल संवादाता फूलचन्द गुर्जर 


 


किसान सभा राजस्थान के प्रदेश संयोजक बनवारी लाल कुड़ी के नेतृत्व में किशनगढ़ रेनवाल में वार्ड नंबर 4 और 5 के पास रेनवाल क्षेत्र का कचरा व


शिविर के टैंक मृत पशुओं को वार्ड वासियों के घरों के नजदीक डालना इन सभी बातों को लेकर किसान सभा राजस्थान के संयोजक बनवारी लाल कुड़ी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा व अधिकारियों के 10 दिन मैं कचरे का निस्तारण और मांगों के लिए आश्वस्त करने पर धरना समाप्त किया गया


टिप्पणियाँ