रेनवाल- आज अजाक सांभर तहसील की
ई मीटिंग का आयोजन माननीय एल. एन. भाँवरिया जिला अध्यक्ष अजाक जयपुर की अध्यक्षता में
हुआ ।
जिसमे अनुज परेवा सहायक राज्य आयुक्त (जी एस टी ) ने प्रस्ताव रखा कि बोदूराम जी अटल को तहसील अध्यक्ष एवं महासचिव पद हेतु नाथू लाल जी बैरवाल का मनोनयन किया जाए ।
प्रस्ताव भाग ले रहे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया और जिला अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यकारिणी विस्तार कर संगठन को सूचित किया जाए ।
इस अवसर पर ओम प्रकाश खोलिया विनोद रलावता अजाक अध्यक्ष रेनवाल रजनी जी बृजेश पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रट किशोर जी विनोद दुलरिया जी आदि ने ई-मीटींग में भाग लिया ।