बारिश के बाद सवा सौ फिट उंचाई से गिरने लगा कुशलगढ़ रेंज का भैंसादर्रा झरना

बांसवाड़ा कुशलगढ़ 



प्रकृती प्रेमी पहूंचकर ले रहे लुफ्त


बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर कुशलगढ़ उपखंड के घनघोर जंगल कहे जाने वाले रेंज क्षेत्र के नाका कोठारिया के जंगल में कुशलगढ़ रतलाम मुख्य मार्ग घोडादर्रा वन चौकी क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र का भैंसादर्रा झरना सीजन की बारिश में पहली बार गिरना शुरू हुआ है जहां कुशलगढ़ नगर सहित आसपास के क्षेत्र से प्रकृति प्रेमी यहां जंगल में पहूंचकर लुफ्त उठा रहे हैं इस वन क्षेत्र में छोटे बड़े चार झरने है जिनमें भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है सवा सौ फिट उंचाई से गिरने वाला भैंसादर्रा झरना गेफ्राइट की चट्टानो के उपर से गिरता है यहां का दृश्य अत्यंत मनोहारी है बताया जाता है कि इस वन क्षेत्र में में गुफा में पैंथर का भी बसेरा लंबे समय से है।


फोटो कुशलगढ़ रेंज के वननाका कोठारिया में सवा सौ फिट करीब ऊंचाई से गिरता भैंसादर्रा झरना और लुफ्त उठाते प्रकृति प्रेमी


टिप्पणियाँ