जयपुर शहर के कई दुकानदार बिज़नेस नहीं होने के कारण निराशाजनक स्थिति में है बताया जाता है कि कोविड-19 के लोग डाउन के बाद बाजारों में से रोनक खत्म हो गई है हमारे जनतंत्र की आवाज द्वारा जयपुर शहर के अनेक बाजारों का दुकानदारों से जानकारी चाहिए तो शहर के शास्त्री नगर विद्याधर नगर जोहरी बाजार चौड़ा रास्ता त्रिपोलिया बाजार मानसरोवर हसनपुरा आदि क्षेत्रों का दौरा कर हर दुकान धार द्वारा लोग बाघों के आवागमन नहीं होने के कारण कोविड-19 के चलते आम जनों का बाजार में पैर नहीं पड़ने के कारण सारे व्यापार ठंडा पढ़े हुए हैं इसी संबंध में जानकारी देते हुए त्रिपोलिया बाजार के दुकानदार कृष्णा गजक एंड जूस सेंटर के प्रोपराइटर गोविंद सैनी ने बताया कि लोग के कम आवागमन के कारण व्यापार पूर्ण रूप से चौपट हो गया है हालत यह है कि दुकान का खर्चा तक निकलने के पैसा नहीं आ रहा है जिसके कारण दुकानदारों में मायूसी सी छाई हुई नजर आ रही है इसी तरह त्रिपोलिया के सुभाष पान सेंटर मैं भी अपना दुखड़ा सुनाया तथा शास्त्री नगर के संतोष किराना स्टोर नए भी अपना दुखड़ा सुनाया बिजनेस को लेकर इसी क्रम में कई इलाकों के दुकानदारों ने बिजनेस नहीं होने का हवाला देते हुए भारी भुखमरी मैं परेशानी बेरोजगार जैसी स्थिति खुद दुकानदार बता रहे हैं त्रिपोलिया बाजार के कष्णा गजक जूस सेंटर के मालिक गोविंद सैनी ने बताया कि सुबह से शाम तक बैठे रहने के अलावा ग्राकी नहीं होने के कारण हालत खराब है गोविंद सैनी मैं इस संवाददाता को बताया कि अगर यही स्थिति रही तो खाने के लिए मोहताज हो जाएंगे अतः सरकार शीघ्र ही कोई राहत पैकेज दुकानदारों को भी दे जिससे उनका परिवार चल सके कृष्णा जूस सेक्टर के मालिक ने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर वह प्रशासन को भी अवगत करवा रहे हैं जिससे प्रशासनिक सहयोग मिल सके बे दुकानदार बेरोजगारी से छुटकारा पा सके
बिजनेस नहीं होने के कारण दुकानदार परेशान