रेनवाल- किशनगढ़ रेनवाल के पास गांव नाथी का बास में बलाई समाज धमार्थ सेवा समिति किशनगढ़ रेनवाल के मंत्री अध्यापक जगदीश प्रसाद सरावता अपने भाई के पुत्र चेतराम और सुनील कुमार का विवाह धाना का बास निवासी प्रियंका और निशा के साथ संपन्न हुआ जिसमें समाज में एक मिसाल कायम करते हुए दहेज की परंपरा को समाप्त करते हुए टीके और बाटके में मात्र ₹1 लेकर विवाह संपन्न कराया ।
जिसकी समाज में हर कोई तारीफ कर रहा है । लोगों का कहना है कि इससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर समाज सुधार में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे ।
साथ ही सरावता जी के इस कदम की बलाई धर्मार्थ समिति के सभी सदस्यों ने भी इस कदम को सकारात्मक कदम बताया है ।