*प्रतापगढ़ में पुलिस तंत्र फेल*
*खुफिया पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस को नही रहती कानून विरोधी गतिविधियों की जानकारी*
*रानीगंज इलाके में होती रही पंचायत और बाप -बेटे की हत्या के बाद जागी पुलिस*।
*गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर जमीनी विवाद को सुलझाने की प्रतापगढ़ पुलिस की मुहिम फेल*।
*रानीगंज इलाके के शेखूपुर गांव में पंचायत के दौरान चलते रहे लाठी-डंडे और धारदार हथियार और पुलिस को नही लगी भनक*
*चल गए बम और पुलिस को पता नही!*
*एस पी अभिषेक सिंह हुए नाराज तो कर दिया हल्का दारोगा और बीट सिपाहियों को निलंबित*
*
*पंचायत करवाने वाले विमल* *तिवारी और सुरेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ अब तक कार्यवाही नही*
*हत्या के बाद ही क्यों जागती है जमीनी विवाद में जिले भर में लगातार चौपाल लगाने वाली* *प्रतापगढ़ पुलिस*!
*स्थानीय एस एच ओ और अफसरों के साथ क्या* *राजस्वकर्मियों की कोई जवाबदेही नही*शेखूपुर ग्राम सभा का मामला है थाना रानीगंज में दो की हत्या हो चुकी है कई घायल भी है दोनों तरफ से*
*बाइट''''" अभिषेक सिंह पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़*