हेमन्त चौधरी ने रानी नगर मे मास्क मेले का आयोजन कर प्रत्येक दुकान व सरकारी कार्यलयो मे मास्क का निशुल्क वितरण किया।

रानी 17 अगस्त भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमन्त चौधरी गादाणा ने सभी नगर वासियो से सरकार की कोराना गाईड का पालन करने के साथ साथ मास्क लगाने,दो गज की दुरी बनाये रखने के साथ साथ हाथो को बार बार साबुन से धोने की अपील की।उन्होंने बताया की अब तक मारवाड़ जक्शन विधानसभा क्षैत्र मे 35 हजार से अधिक निशुल्क मास्क का वितरण कर चुके हे ओर आगामी दिनो मे भी गांव गांव ढाणियों मे निशुल्क मास्क वितरण जारी रहेगा।इस अवसर पर पालिका क्षैत्र मे करीब चार हजार से अधिक मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया गया।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष घीसुलाल चौधरी,अखिल भारतीय सिरवी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंदाराम भायल,पुर्व उपसरपंच गादाणा मुलाराम मालवीय,भाजपा जिला मंत्री जयवर्धन राकावत,ओबीसी आई टी सैल जिला संयोजक सुजाराम चौधरी, जसपाल सिह राजपुरोहित, दिनेशसिंह राजपुरोहित पुनाडिया, सहित भाजपा कार्यकता व नगरवासी मौजुद थे।


टिप्पणियाँ